Google AdSense

Adsense Auto Ad से मिलेगा ज्यादा पैसा कमाने का मौका ? | AdSense Latest Update 2018

ces Provide करके  या अगर मेरे तरह Blog है तो AdSense Advertising के द्वारा पैसा कमाते है. Google ने Bloggers को ध्यान देते हुए Machine learning technology-based “Adsense Auto Ad” Services स्टार्ट किया है.

Google Auto Ad के New format का ad है और अगर आपके पास Google Adsense Approve account है तो उसमे इस Update के बारे में जानकारी मिल गया होगा और एक New Ad Window Dashboard में शो रहा होगा कुछ इस तरह का,
auto ad
आज का यह आर्टिकल specially उनके लिए है जो लोग Google Adsense Advertising services का Use करते है. यहाँ पर हम बात करेंगे की Google Auto Ad Kya Hai(क्या है)?, इसका क्या Feature है और इसे हम अपने Website/blog में कैसे Use कर सकते है और इससे हमारे Adsense Income पर क्या effect पड़ेगा.

Google Adsense Auto Ad Kya Hai(क्या है)?

जैसे की हम बात चुके है Google Adsense पर अभी जल्दी में एक New Update आया है Publisher के लिए, Google अब एक नए प्रकार का Ad feature ला रहा है जिसका नाम है “Adsense Auto Ad”.
यह Google Machine Learning technology यानि Artificial Intelligence पर बना है. इसे specially स्मार्ट ad placement और monetization decision लेने के लिए बनाया गया है. यानि अगर आगे कोई User Adsense के लिए Apply करता है तो उसे Adsense confirmation mail के लिए ज्यादा समय तक Wait नहीं करना पड़ेगा. Google Adsense new service से जल्दी से जल्दी सभी Adsense से decision दे देगा.

Benefits of Adsense Auto Ad:

हम सभी Adsense Advertisement को अपने Website इसी लिए लगते है. ताकि हम कुछ पैसा कमा सके और आगे पूरे interest के साथ Website पर काम कर सके. Adsense में हमें बहुत से तरह के Ads मिलते है, जिनका Use हम अपने Website में ज्यादा से ज्यादा Click पाने के लिए करते है. जैसे की…
  • Text Ad
  • Display Ad
  • link Ad
इसमें हमें Header, in article(native), responsive जैसे features वाले Ad मिलते है. जो हमें Click दिलाने में मदद करते है. Google ने इस  बार Add Quality को और Improve कर दिया है ताकि हमें और फायदा मिल सके. Google Adsense auto ad के कुछ Highlighted feature इस प्रकार है.
Revenue Opportunities:  Auto Ad लगाने के बाद यह Website में अपने सभी Available ad space को Identify कर लेगा और वह New Ad Place कर देगा. इससे Ad Click मिलाने के Chances और बढ़ जाता है और इसके साथ पैसा कमाने का भी.
Optimization: इस बार Google Adsense technology को और Improve किया है इस बार machine learning का Use करके Google जो ad बनाया है वह ज्यादा से ज्यादा User Experience के हिसाब से ad Show कर सकता है और Advertiser और Publisher दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Easy to Use: हमें Google auto ad को केवल एक बार website में place करना होगा और हम बस Auto Ad में जाकर उस Option को on करना होगा जिस तरह का Ad Place करना चाहते है. यानि अगर कोई नया Ad लगाना है तो उसके लिए फिर से Code generate करने की जरुरत नहीं है.

Adsense Auto Ad Setup Kaise Kare?

Adsense auto ad Setup करना बहुत आसान है इसे हम बिलकुल वैसे ही Setup कर सकते है. जैसे की हम बाकि सभी Ad को करते है. लेकिन इसमें कुछ नए Configuration ad हुए है जिन्हें हमें समझने की जरुरत है.
सबसे पहले हमें अपने Adsense Account में जाना होगा जहा हमें Home page पर ही Auto ad का New Window Box मिल जायेगा. हम यहाँ से Setup पर क्लिक करके Next स्टेप् में जा सकते है या फिर हम My Ad Option से auto ad Select करके इसके Setup तक पहुच सकते है.
auto ad
अब हमारे सामने Automatically smarter ad का Option आयेगा यहाँ पर हमें Get started option पर क्लिक करना होता है. उसके बाद हम auto ad Dashboard में enter कर जायेंगे.
start auto ad
अब यहाँ पर हमें ध्यान देना होगा, क्योकि यहाँ से हम Computer या Mobile के हिसाब से कोई भी Ad Select कर सकते है. इसके साथ अगर हमें चाहे तो सबसे नीचे दिए गए Automatically get new format को enable करके auto mode set कर सकते है. इससे यह खुद से Size और Ad Space select कर लेगा. उसके बाद हमें Save पर क्लिक करना होता है.
ad type
Save पर क्लिक करते ही Adsense Auto Ad का Code generate हो जायेगा जैसे की बाकि के सभी Type के ad के लिए होता है. इसके बाद हमें इस Code को Copy करना होता है और अपने Website के Code में जाकर <head>. …..</head> के बीच Paste करना होता है.
copy code
Paste करने बाद Adsense Account में वापस आकर Done पर क्लिक करना होता है. उसके बाद हमारा auto ad Setup Complete हो जाता है और कुछ ही समय पर हमारे Website के सभी best Place Ad automatic show होने लगेगा.
auto ad complete
Note: Google Adsense Auto ad को जब हम अपने Website में place करते है. तो यह सबसे पहले सभी URLs को analyze करता है. उसके बाद यह Url से related Ad को वह Place करता है ताकि ज्यादा से ज्यादा Conversion rate मिल सके और Publisher को Revenue Earn करने का Opertunity मिल सके. इसलिए अपने Website हर एक page का URL proper तरीके से सेट करे जो की Content के हिसाब से हो.

दोस्तों, मेरे हिसाब से यह AdSense Latest Update 2018, Google का सबसे Best update है. क्योकि अभी जितने भी Google अपडेट आये वो सभी SEO, Adword के लिए थे लेकिन कुछ ऐसा नहीं था जिससे Publisher अपने revenue बढ़ा सके. Google Adsense Auto Ad से हमें अपने Website पर relevant ads लगाने के लिए सबसे best method है और इससे हमें पैसा कमाने का बेहतर Chance मिल सकता है. इसलिए आप सभी Google Advertiser program का use करते है तो आप Adsense auto ad Setup करे और अगर कोई Problem या सुझाव है तो Comment में जरुर बताये.

February 21, 2018 को AdSense की team ने Google Auto ads को सभी के लिए launch कर दिया था. ये हाल के time में AdSense की team के द्वारा की गयी one of the biggest innovation है. यहाँ तक कि Auto ads आपका नजरिया बदल देंगी जिस हिसाब से आप AdSense को use करते रहे हैं.
ज़्यादातर AdSense publishers के biggest concerns में से है, ad placement, ad optimization और एक बढ़िया user-experience बनाये रखना.
Google Auto Ads publishers के लिए ये सब चीज़ों को manage करने के लिए artificial intelligence का use करती हैं. फिर भी एक publisher के रूप में आप ये चीज़ें manage कर सकते हैं:
  • Global Settings: ads कब display हों.
  • Domain-based setting: इस चीज़ को configure कीजिये की कौनसे domain या subdomain पर कौनसी ads show हों.
  • Directory Settings: आप इस चीज़ को configure कर सकते हैं की किसी एक particular directory में किस तरह की ads show हों. Example के लिए, pagination वाले pages और archive वाले pages में, आप चाहेंगे कि matched content वाली ads show न हों, तो आप इस चीज़ को AdSense के settings panel से control कर सकते हैं. इस feature को Advanced URL settings के नाम से जाना जाता है. आप इसके बारे में अधिक यहाँ से जान सकते हैं.
Auto ads के बारे में अभी तक हमें users से mixed reviews ही मिलें हैं. फिर भी main AdSense के Auto ads के भविष्य को लेकर आशावादी हूँ क्योंकि ये publisher के सर से ad optimization का भोझ हल्का कर देंगी और blogger केवल बढ़िया content build करने में अपना सारा ध्यान लगा पायेगा. Google AdSense हमेशा से ही एक plug and play program रहा है, पर अब ये completely automatic हो गया है. इसका श्रेय Artificial Intelligence को जाता है.

AdSense Auto ads के बारे में जानने के लिए Important बातें

जिस किसी ने भी कभी Google AdSense को use किया है, उसके लिए Auto Ads बिलकुल भी एक समस्या नहीं है. फिर भी, Auto-ads को use करने से पहले, कुछ चीज़ें है जोकि आपको जाननी चाहिए. ये आपके उन प्रश्नों का उत्तर दे देंगी जो आपके मन में इसकी integration को लेकर हैं.
  • यदि आपने अपने ब्लॉग पर already AdSense ads को लगाया हुआ है, आप decide कर सकते हैं कि आप उन्हें अभी remove नहीं करना चाहते. AdSense Auto ads automatically ही उन्हें detect कर लेंगी, और अधिक ads उस हिसाब से display करेंगी.
  • क्या आप already Anchor या Vignette ads use कर रहें हैं? AutoAds में Anchor और Vignette ads included हैं और इसके साथ-साथ Text और display ads, In-feed और Matched content ads भी शामिल हैं. इस बात को note कीजिये की सभी users जोकि Page-level ads को use करते हैं, किसी भी code को add किये जाने की आवश्यकता के बिना, Auto ads पर migrate कर दिए जायेंगे. फिर भी अपने AdSense account में login करके Auto-ads के लिए Global settings को set करना एक बढ़िया idea होगा.

Post a Comment

0 Comments